Haryana
Trending

बालासर में रोड़वेज बस से परेशान युवाओं व ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह रोड़ जाम कर रोष व्यक्त किया।।

बालासर में रोड़वेज बस से परेशान युवाओं व ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह रोड़ जाम कर रोष व्यक्त किया।।

रानियां-(विरेन्द्र मलेठीया):- गांव बालासर में रोड़वेज बस से परेशान युवाओं व ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह रोड़ जाम कर रोष व्यक्त किया और जिला रोड़वेज महाप्रबंध से नई बस लगाने की गुहार लगाई। साधुराम, प्रिंस सोनी, राहुल, आदित्य, अमित, कुलदीप, अजय, रविन्द्र, राहुल, मुकेश व रविन्द्र कस्वां ने बताया उनके गांव से रोड़वेज की एक ही बस सिरसा के लिए चलती है जो गांव बचेर से वाया ढुडियांवाली, बालासर व रानियां होते हुए सिरसा पहुंचती है। युवाओं ने बताया कि बस में अथाह भीड़ होने से गांव नाईवाला के विद्यार्थी व स्वारियां भी इस बस में सफर करने से वंचित रह जाती है और कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढने वाले विद्यार्थियों को बस में लटकर कर करीब 30 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। बस में ज्यादा भीड़ होने से कई बार छात्र बस से गिर भी जाते हैं तथा बस में चढऩे व खड़े ना होने की जगह न होने पर धक्कामुक्की के कारण आसपी झगड़े होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार रोड़वेज महाप्रबंधक को उनकी इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

नई बस सेवा शुरू नहीं की बड़े स्तर पर करेंगे रोड़ जाम

गुसाए युवाओं व ग्रामीणो ने कहा कि अगर विभाग ने जल्द ही बालासर से नई बस सेवा शुरू नहीं की तो वे बड़े स्तर पर रोड़ जाम करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। सरपंच धर्मपाल ने कहा कि पहले गांव की लड़कियों को बस की बहुत असुविधा थी जिसकों लेकर जीएम से बात कर नई रोड़वेज बस शुरू करवाई थी और अब लडक़ों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर पंचायत की ओर से प्रस्ताव डाला जाएगा व जीम से बात कर नई बस शुरू करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button