Haryana
Trending

सीआईए कालांवाली स्टाफ ने पुलिस पी.ओ. काबू कर भेजा जेल।।

सीआईए कालांवाली स्टाफ ने पुलिस पी.ओ. काबू कर भेजा जेल।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्दशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सीआईए कालांवाली स्टाफ ने एक पी.ओ.को काबू करके जेल भेजने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एक पी.ओ. को काबू किया गया है। आरोपी पुलिस पी.ओ.की पहचान हरदीप पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव नसीब पुरा पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी इससे पहले अभियोग न. 302 दिनांक 16.02.2018 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना शहर में पी.ओ. घोषित था। आरोपी को अभियोग न.20 दिनांक 09.01.2023 थाना शहर में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जिसके आदेशानुसार आरोपी जेल में बंद किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button