Haryana
Trending

प्रदेश भर मे फरवरी माह मे बढ़ते तापमान से किसानों के सपनों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- सिरसा अक्सर फ़रवरी माह मे इन दिनों तापमान 16 से 17 डिग्री तापमान होता हैं लेकिन इस माह मे पिछले एक सप्ताह से तापमान मे काफ़ी बढ़ोतरी दिखाई दे रही हैं तापमान 20 से 22 डिग्री तक तापमान पहुँच रहा हैं बढ़ते तापमान कि वज़ह से किसानों कि गेहूं कि फ़सल को काफी प्रभावित कर सकता हैं जिससे गेंहू समय से पहले पक जाएगी और पैदावार मे काफी ज्यादा गिरावट होने कि आशंका हैं आपको बता दे कि सर्दी के इस सीजन मे पहले के वर्षो कि अपेक्षा बहुत कम ठण्ड पड़ी हैं गेंहूँ कि फसल को तीन महीने दिसंबर, जनवरी और फ़रवरी माह मे तापमान न्यूनतम चाहिए होता हैं जिससे गेंहू कि फसल कि उपज और पैदावार बढ़ती हैं लेकिन इस वार मौसम गेंहू के प्रति प्रतिकूल नजर आ रहा हैं जिससे पैदावार मे काफी गिरावट कि संभावना जताई जा रही हैं जिससे किसानों को अब दोहरी मार झेलनी पद सकती है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button