PUNJAB
Trending
बठिंडा के जिओद में गुरदियाल सिंह नाम के 70 साला बुजुर्ग को आवारा कुत्तों ने नोच कर मार डाला।।
बठिंडा के जिओद में गुरदियाल सिंह नाम के 70 साला बुजुर्ग को आवारा कुत्तों ने नोच कर मार डाला।।

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- बठिंडा के जिओद गांव में 70 साल के गुरदियाल सिंह जो पिशले हफ्ते से घर से लापता था लेकिन कल अचानक खेतों से उसकी लाश मिली है जिनको आवारा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे गांव वालों के मुताबिक एक हफ्ते पहले घर से खेत गया था लेकिन वापस नहीं आया जिसकी काफी तलाश भी की गई थी अब पता चला कि इनको आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार दिया है आप गांव वाले गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है।। #newstodayhry @newstodayhry