

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा देर रात विधायक गोकुल सेतिया ने अचानक सिरसा के जाने-माने प्रसिद्ध खेल स्टेडियम में पहुंचे और अधिकारियों को फोन स्पीकर कर कॉल मिलकर लाइव आकर दी चेतावनी गोकुल सेतिया ने कहा कि अब वह सिस्टम नहीं है कि तुम पैसे खाओ अब जितने पैसे लगे हैं कागजों में भी उतने ही पैसे दिखाने होंगे विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि जब टेंडर 16 तारीख को खुलना है तो स्टेडियम में काम कैसे चल रहा है और कागजों में डबल डबल काम कैसे दिखाया जा रहा है जो काम अब चल रहा है उसका टेंडर 16 तारीख का दिखाया हुआ है कि 16 को अप्रूव होकर काम शुरू होगा जबकि अभी स्टेडियम में काम चल रहा है गोकुल सेतिया ने एक्शनइन को फोन मिलाकर कहा कि गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी अगर गड़बड़ी हुई तो मुझे एक्शन लेने में समय नहीं लगेगा।। #newstodayhry @newstodayhry