Haryana
Trending

2047 तक हम विकसित देश बनाना चाहते हैं और हमें श्याम जी का आशीर्वाद मिलेगा*: सांसद धर्मवीर सिंह।।

2047 तक हम विकसित देश बनाना चाहते हैं और हमें श्याम जी का आशीर्वाद मिलेगा*: सांसद धर्मवीर सिंह।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-छोटी काशी भिवानी में खाटू श्याम की तर्ज पर भव्य विशाल श्री श्याम तोरण द्वार का उद्घाटन सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने अपने कर कमलों द्वारा किया। खाटू श्याम जी में हमारी जितनी आस्था बढ़ेगी समाज की त्रुटियां स्वयं ही दूर हो जाएगी:*सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह बाबा श्याम के चरणों में बैठकर समाज की तर्क की संभव: विधायक घनश्याम सराफ; छोटी काशी श्रद्धालुओं और दानियों की भूमि; बनवाया और भव्य तोरण द्वार : भवानी प्रताप सिंहस्थानीय बीटीएम चौक पर स्थित श्री श्याम मंदिर द्वारा नवनिर्मित भव्य श्री श्याम तोरण द्वार, भिवानी धाम का उद्घाटन समारोह फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी की पूर्व संध्या पर धूम-धाम से संपन्न हुआ। छोटी काशी भिवानी में खाटू श्याम की तर्ज पर बने भव्य विशाल श्री श्याम तोरण द्वार का उद्घाटन सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने अपने कर कमलों द्वारा किया। समारोह की अध्यक्षता विधायक घनश्याम सर्राफ ने की तथा समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सरदाना, पार्षद मनीष गुरेजा थे। सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि खाटू श्याम के भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और इस आस्था के चलते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना पूरा अवश्य होगा और श्याम बाबा का आशीर्वाद मिलेगा l उन्होंने यह भी कहा कि समाज की जैसी-जैसे आस्था खाटू श्याम में बढ़ रही है वैसे-वैसे समाज से हर तरह की त्रुटियां खत्म हो रही हैं विधायक घनश्याम सर्राफ ने तोरण द्वार बनवाने वाले सभी भक्तजनो को शुभकामनाएं देते हुए मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के समक्ष घोषणा की कि इस भव्य तोरण द्वार के साथ-साथ श्याम बगीची का भी निर्माण इसके साथ लगते हुए पार्क में संस्था द्वारा करवाया जाए l इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय विधायक जी के नेतृत्व में भक्तों की आस्था देखते हुए श्याम बगीची के साथ-साथ पूरे भिवानी का गौरव और गरिमा बढ़ाने के लिए योजना के तहत द्वारों का निर्माण करवाया जाएगा l कहा कि तोरण द्वारा की खुशी श्रद्धालुओं में देखते ही बनती है भिवानी निश्चित रूप से श्रद्धालुओं और दानियों की भूमि है l उद्घाटन से पूर्व श्री श्याम मंदिर चिरंजीव कॉलोनी से विशाल श्याम ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा चिरंजीव कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, विजय नगर व रामनगर कॉलोनी आदि से होते हुए बीटीएम चौक पर पहुंचकर श्याम तोरण द्वार के उद्घाटन का साक्षी बनी।फागुन मास में खाटू श्याम बाबा के पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है। ध्वजा यात्रा में ‘हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा’ ‘लखदातार की जय’ आदि श्याम बाबा के जयकारों के साथ ध्वजा यात्रा श्री श्याम तोरण द्वार पर पहुंची। जहां मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा श्री श्याम तोरण द्वार को श्याम भक्तों को समर्पित किया। तोरण द्वार बनने पर श्री श्याम भक्तों में विशेष उत्साह नजर आ रहा था। श्याम भक्तों का भारी जनसमूह गाजे-बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे। वहीं श्याम बाबा के जयकारों के साथ समस्त वातावरण श्याममय नजर आ रहा था तथा महिलाओं का उत्साह भी देखने योग्य था। मंदिर प्रांगण में संस्था के संस्थापक घनश्याम शर्मा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button