रिहायशी एरिया में मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाने का लोगों ने जताया कड़ा विरोध।।
रिहायशी एरिया में मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाने का लोगों ने जताया कड़ा विरोध


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया)- नकोड़ा बाजार में एक रिहायशी मकान की छत पर कंपनी की ओर से मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर लोगों ने विरोध जताया है। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर इस टावर को यहां पर नहीं लगने देंगे। जानकारी के मुताबिक भगत सिंह के समीप रमन जैन का घर है। रमन जैन अपने घर की ऊपर की छत पर एयरटेल कंपनी का टावर लगवाना चाहता है। मंगलवार सुबह कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी टावर का सामान लेकर वहां पर पहुंचे थे। जब आसपास के दुकानदारों व घरों में रहने वाले लोगों को इस बात की भनक लगी तो वह मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने टावर लगाने को लेकर अपना विरोध जताया। मौके पर मौजूद डॉक्टर बसंत,मनोज कुमार, विशाल कुमार, डॉ गौरव खुराना, लवली सोनी, तनु सोनी,घरपाल सिंह, पंकज कुमार, रिंपी नागपाल, मंगत कवात्रा सहित अन्य ने बताया कि कंपनी के अधिकारी जबरदस्ती यहां टावर लगाना चाहते हैं जबकि यह रिहायशी एरिया है यहां अगर टावर लगता है तो टावर के रेडिएशन से कैंसर जैसी बीमारियां फैलने का खतरा हो सकता है। इसलिए वह इस टावर को यहां पर नहीं लगने देंगे। लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी यहां टावर लगाने की कोशिश की गई थी तब उन्होंने इसका विरोध जताया था और फिर कंपनी के कर्मचारी वापस लौट गए । लेकिन अब कुछ दिन बीत गए अब फिर कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी सामान लेकर यहां धक्के से टावर लगाने की बात कह रहे हैं । लोगों ने बताया कि इससे संबंधित एक शिकायती पत्र नगर पालिका रनिया में भी दे चुके हैं कल नपा प्रशासन की ओर से किस टावर को लगाने को लेकर आपत्ति भी जताई गई है। मौके पर नगर पालिका रानियां के अध्यक्ष मनोज सचदेवा की पहुंच गए उन्होंने लोगों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि जो लीगल कार्रवाई बनती है वह की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry