PUNJAB
Trending

सिख उपदेशक बीबी प्रबलीन कौर के पक्ष में आए हिंदू नेता भव्य भारद्वाज।।

सिख उपदेशक बीबी प्रबलीन कौर के पक्ष में आए हिंदू नेता भव्य भारद्वाज।

संगरुर-(गुरविंदर सिंह):- सिख उपदेशक बीबी प्रबलीन कौर के पक्ष में आए हिंदू नेता भव्य भारद्वाज बहन आपका भाई आपके साथ खड़ा है, खुलकर प्रचार करें बजरंग दल हिंद के नेता भव्य भरतवाज ने किया प्रबलीन कौर का समर्थन, प्रबलीन कौर एक सिख महिला हैं। जो काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जिनके पॉडकास्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बजरंग दल नेता भाव्या भरतवाज ने कैमरे के सामने आकर प्रबलीन कौर का हौसला बढ़ाया और कहा, बहन मैं आपके पक्ष में हूं। टीआरपी लेने वाले लोगों की वजह से अपना अभियान बंद न करें, इस पॉडकास्ट के लोगों को फॉलो करें। बजरंग दल हिंद आपके साथ है, भव्या। भारतवाज़ ने सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा के बजाय हथियारों के जरिए लोगों को जोड़ने वाले निहंग सिंह अमृतपाल सिंह मेहरून की भी आलोचना की और कहा कि आप दूसरों के खिलाफ तो बोल रहे हैं लेकिन जो सिख धर्म को बढ़ावा दे रहा है उसके पक्ष में आपने एक भी शब्द नहीं कहा या आप एजेंसियों के आदेशों का पालन कर रहे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button