Haryana
Trending

एसएस जैन सभा कालावाली में घुटनों का लगाया फ्री जांच कैंप 116 मरीजों कि की जांच।।

एसएस जैन सभा कालावाली में घुटनों का लगाया फ्री जांच कैंप 116 मरीजों कि की जांच।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- कालांवाली में दादू रोड पर स्थित एस.एस. जैन सभा कालांवाली में शनिवार को घुटनों का फ्री जाँच शिविर लगाया गया यह कैंप एसएस जैन सभा द्वारा आयोजित किया गया इस कैंप के मुख्य अतिथि के तौर पर महेश झोरड़ पहुंचे तथा इस कैंप की शुरुआत जैन संतों द्वारा मंगल पाठ सुना कर की गई इस शिविर में 116 मरीजों की जांच की गई बी निशुल्क दवाइयां भी दी गई जिसमें 32 मरीजों को घुटने का ऑपरेशन करने की सलाह दी गई डॉ दीपक बंसल ने बताया कि हरियाणा के आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का निशुल्क ऑप्रेशन होगा। इस शिविर में  डी डी हड्डियाँ एवं जोड़ों के अस्पताल बठिण्डा के प्रमुख डाॅ. दीपक बंसल व जितेंद्र दुग्गल व वीरपाल कौर और मनप्रीत कौर नेअपनी टीम के साथ अपनी सेवाए दी शिविर में मरीजों की जाँच व दवाईयां निशुल्क दी गई इस कैंप में पहुंचने पर मुख्य अतिथि महेश झोरड़ व डॉक्टर दीपक बंसल तथा उनके पूरे स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर जैन एकता मंच जिला अध्यक्ष व एसएस जैन सभा के प्रधान संदीप जैन व , अशोक कुमार गर्ग, जसपाल सिंह तग्गड़, अमित झुंझ, वीरेंद्र जिंदल, मक्खन जैन, पवन जैन और राजेंद्र जैन शम्मी जैन आदि शामिल थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button