PUNJAB
Trending
संगरूर की पूनी कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।।
संगरूर की पूनी कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- संगरूर की पूनी कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके बाद महल्ला निवासियों और इन्फोटेक पंजाब के चेयरमैन गुनिंदरजीत सिंह मिंकू जवंदा ने आग पर काबू पाया, साथ ही मिंकू बंदा ने फायर गार्ड की गाड़ियों को फोन करके मौके पर बुलाया. मुझे फोन आया और उसने मुझे पूरी घटना के बारे में बताया और जब मैं घर लौटा तो फाइव गेट की गाड़ियाँ पहुँच चुकी थीं और उन्होंने आग पर काबू पा लिया था।। #newstodayhry @newstodayhry