हर साल की तरह बठिंडा में आज तीन दिवसीय 18वे विरासत मेले का आगाज प्रबंधकों के द्वारा धूमधाम से किया गया।।
हर साल की तरह बठिंडा में आज तीन दिवसीय 18वे विरासत मेले का आगाज प्रबंधकों के द्वारा धूमधाम से किया गया।।

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- हर साल की तरह बठिंडा में आज तीन दिवसीय 18वे विरासत मेले का आगाज प्रबंधकों के द्वारा धूमधाम से किया गया। हमारे महान विरासत को संभालना हम सब का फर्ज बनता है इन बातों का प्रगटावा डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे 18 वे आजादी गुलाटिया को समर्पित विरासत मेले में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करने मौके मीडिया से बातचीत करते किया।18 में आजादी गुटालियां को समर्पित तीन दिवसीय विरासती मेले का आगाज पहुंची मुख्य शख्सियतों द्वारा आज यहां गुरुद्वारा श्री हाजी रतन साहिब में अरदास करने के बाद दरगाह पर चादर चढ़ाने के साथ हुआ। इस मौके निकाले गए विरासती काफिले को डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे और अन्य मुख्य मेहमानों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके मेला प्रबंधकों ने बातचीत के दौरान कहा कि नौजवानों को अपनी विरासत के साथ जोड़ने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्रयास है हम जहां तक आज हमें पहुंचे हैं इस सब में हमारी विरासत के सदका ही है। यह मेला नई पीढ़ी को विरासत से अवगत करवाने में सहायता सिद्ध होगा पंजाब और पंजाबियत के पुराने सभ्याचार को उत्साहित करने और विरासत की संभाल को समर्पित करवाया जा रहा विरासती मेला नौजवान पीढ़ी को पुराने सभ्याचार और विरासत संबंधी जानकारी देने के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस मौके काफिले में पंजाब के इतिहास को दर्शाते हुए झांकियां खींच का केंद्र रही इसके अलावा पुरानी विरासत को दर्शाते हुए झांकियां और पेश कार्यों के दौरान भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां तैयार किए गए रथ और ऊंट पुराने समय वाली तैयार करवाई गई जीप, गाड़ियां मोटरसाइकिल के अलावा पुराना सभ्यता दर्शाते पहरावे में शामिल बुजुर्ग नौजवान और मुटियारे दर्शकों के लिए खींचकर केंद्र रहे।। #newstodayhry @newstodayhry