मोड मंडी: लड़की की मृत्यु का आज उसके भोग पर पंजाब के पॉलीटिकल पार्टी के लीडर ने परिवार और लड़की को इंसाफ की लगाई गुहार।।
मोड मंडी: लड़की की मृत्यु का आज उसके भोग पर पंजाब के पॉलीटिकल पार्टी के लीडर ने परिवार और लड़की को इंसाफ की लगाई गुहार

मोड मंडी-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- मोड मंडी लड़की की मृत्यु का मामला आज उसके भोग पर पंजाब के पॉलीटिकल पार्टी के लीडर ने परिवार और लड़की को इंसाफ की लगे गुहार परिवार राजनीतिक लीडरों और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल कहा पलीस इंसाफ नहीं देना चाहती लोगों के दबाव में करती कार्रवाई नजर आ रही है पुलिस परिवार ने और राजनीतिक लीडरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी उठा गंभीर सवाल और इसे पुलिस द्वारा लड़की और परिवार को इंसाफ न देने की कथित कोशिश करार दिया परिवार और लोगों ने राजनीतिक लीडरों है पूरे मामले में कहा कि सारा मामला दबाने की कोशिश की जा रही है लड़की और परिवार को इंसाफ से दूर किया जा रहा है पुलिस द्वारा गंभीर आरोप पुलिस पर कहां पोस्टमार्टम भी पुलिस की कार्रवाई पर उठाती है बड़े सवाल देखना है कि इंसाफ परिवार को और उसे बच्ची को मिलेगा या नहीं क्योंकि दूसरा पक्ष बहुत पैसे वाला है परिवार का आरोप अ/ल मोड मंडी में मेडिकल कॉलेज की छात्रा का 11 दिन पहले कोई मौत के बाद विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जब आज उसका मोड मंडी में भोग संपन्न हुआ तो परिवार मॉड मंडी के बुद्धिजीवी लोग और राजनीतिक पार्टी के लीडरों ने जहां लड़की को इंसाफ की गुहार लगाते हुए परिवार का साथ देने की आश्वासन दिया वहीं परिवार और सभी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए मृतक को इंसाफ से वंचित करने की कोशिश करार दिया पुलिस द्वारा क्योंकि आरोपी पक्ष बहुत पैसे वाला है ऐसा आप परिवार ने लगाया ब अ आज भारी संख्या में मोड मंडी में मृतक लड़की के भोग पर लोगों ने शिरकत की और मृतक लड़की के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए पुलिस की कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े किए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दिखाते हुए कई सवाल खड़े किए और परिवार ने कहा कि अगर डूब के मेरी होती तो फेफड़ों में पानी होता लेकिन पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं जिससे पता चलता है कि उसका पहले कत्ल हुआ फिर नहर में फेंका गया इसके बाद लोगों के दबाव में पुलिस ने कार्रवाई की है और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवालिया निशान लगाया राजनीतिक लीडर और लोगों ने परिवार को इंसाफ दिलाने में संघर्ष करने में उनके साथ निभाने की बात की और पूरा परिवार को इस संघर्ष को इंसाफ तक ले जाने में साथ देने का वादा किया।। #newstodayhry @newstodayhry