अंबाला की एंट्री व्हीकल थेफ्ट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे साथी वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।।
अंबाला की एंट्री व्हीकल थेफ्ट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे साथी वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस इन दोनों एक्शन मोड में नजर आ रही है वर्ष 2019 में अंबाला में तत्कालीन एसपी रहे जश्नदीप सिंह रंधावा ने AVT CELL एंटी व्हीकल थेप्ट इकाई का गठन किया था स्टीम ने कार्रवाई करते हुए कैसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पार्क या फिर रोड किनारे ऑफिस के आसपास खड़े दोपहिया वाहनों की चोरी करता था अंबाला की एंट्री व्हीकल थेफ्ट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे साथी वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से नो स्प्लेंडर बाइक बरामद की है मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी रजत गुलिया ने बताया की एंटी व्हीकल थेफ्ट के इंचार्ज को किसी ने सूचना दी थी कि अंबाला छावनी के सुभाष पार्क के नजदीक एक युवक खड़ा है जो बाइक चोरी के फिराक में है जिस टीम ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पता चला के वाहन चोरी करता है युवक का नाम विशाल है और गांव बेरपुरा का रहने वाला है सन 2022 में एक बाइक चोरी का मुकदमा थाना बलदेव नगर में इसके खिलाफ दर्ज है पूछताछ के दौरान इसने अपने एक साथी अभिषेक का नाम बताया जो गांव जटवाड़ का रहने वाला है पूछताछ में इन दोनों ने 9 चोरी की बाइक की वारदात को कबूला है और सभी 9 की 9 बाइक छावनी के कल्लरहेड़ी इलाके से इन्होंने बरामद करवाइ है।। #newstodayhry @newstodayhry