PUNJAB
Trending

आज मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब ने वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा के संगरूर निवास के बाहर धरना दिया।।

आज मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब ने वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा के संगरूर निवास के बाहर धरना दिया।।

संगरूर-(हरबिंदर सिंह):- आज मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब ने वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा के संगरूर निवास के बाहर धरना दिया और भगवंत सिंह मान, जिन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद ग्रीन पेन चलाएंगे, ग्रीन पेन का एक पुतला लेकर आए, जिस पर लिखा था कि मैं ग्रीन पेन हूं और कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आने से पहले हमसे यह वादा किया था। कि आपको शिक्षा विभाग में विलय कर दिया जाएगा। सरकार बनने के बाद कई मीटिंग हो चुकी हैं जो बेनतीजा रहीं, जिनमें हमें शामिल किया जाता रहा, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज तक हमारे साथ कोई मीटिंग नहीं की, जबकि मुख्यमंत्री हमारे स्कूलों के चेयरमैन हैं। और हम 10 साल से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन किसी ने हमारी मांगें पूरी नहीं कीं।
और कहा कि पिछले 10 सालों से हमारा तीन प्रतिशत वेतन वृद्धि रुका हुआ है और साथ ही हमारे एरियल भी पिछले 10 सालों से रुके हुए हैं और कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से हर वर्ग दुखी है, हर वर्ग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है और हमारा अगला संघर्ष और भी तीखा होगा।। #newstodayhry @newstodayrhy

Related Articles

Back to top button