कपूरथला पुलिस ने की सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग।।
कपूरथला पुलिस ने की सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग।


कपूरथला-(अजय सभरवाल):- पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अचानक चेकिंग की जिस के चलते बस स्टेंड और उस के आस पास के इलाकों पर पुलिस ने फोर्स और उच्च अधिकारियों के साथ चैकिंग की और लोगो को कानून की जानकारी दी और बताया की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दे इस दौरान कपूरथला पुलिस के एस एस पी गौरव तूरा ने कहा की पुलिस की और से अपराधिक घटनायो को रोकने के लिए पुलिस की और से इस तरह के आपरेशन समय समय पर किए जाते है उन्हों ने कहा की इस के इलावा साथी जिलों में चल रही आपराधिक हल चल को देखते हुए जिले के आपराधिक लोगो पर नजर रखी जा रही है जिस में जमानत पर आए लोगो को भी निगरानी में रखा गया इस के इलावा उन्हों ने कहा की लोगो को सूबे से बाहरी लोगों को काम से रखने से पहले उनकी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी कहा गया है और ऐसा ना करने वालों पर कानूनी कारवाई भी की जा सकती है।। #newstodayhry @newstodayhry