डिस्टिक फोरेस्ट अधिकारी ने रविवार छूटी के दिन कर दिया खेला नई बनी दीवार को तुड़वा कर शुरु करवाया काम।।
डिस्टिक फोरेस्ट अधिकारी ने रविवार छूटी के दिन कर दिया खेला नई बनी दीवार को तुड़वा कर शुरु करवाया काम


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला शहर में डिस्टिक फोरेस्ट अधिकारी ने अभी थोड़े दिन पहले ही चार्ज संभाला है आपको बता दें कि इससे पहले अधिकारी ने थोड़े दिन पहले ही रेनोवेट करवाया था और जिस पर 12 लाख रुपए का खर्चा हुआ था लेकिन जैसे ही यह अधिकारी आते हैं इन्हें ना जाने दीवार पसंद नहीं आई और साथ लगते फूल पैड पर भी इन्होंने जेसीबी मशीन चलवा दी जब हमारी टीम ने उनसे इस विषय पर बात करनी चाही तो उन्होंने साफ मना कर दिया जो बाते सामने आई हैं पहली की छूटी रविवार को ही क्यों चुना गया किसकी परमिशन से दीवार एवं अन्य जगह पर जेसीबी मशीन को चलवाया और फिर मीडिया से दूरी बनाने का प्रयास किया इससे साफ होता है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है इसकी चर्चा शहर में हो रही है आखिर इन साहब पर कब कारवाई होगी या यू ही औपचारिकता कर रफा दफा कर दिया जाएगा ये देखने वाली बात होगी।। #newstodayhry @newstodayhry