Haryana
Trending

फरीदाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज पदोन्नत्ति पाते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर मनोज मित्तल ने पदभार ग्रहण किया।।

फरीदाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज पदोन्नत्ति पाते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर मनोज मित्तल ने पदभार ग्रहण किया।

फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- फरीदाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज पदोन्नत्ति पाते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर मनोज मित्तल ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षा विभाग के सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों और जिले के लगभग सभी शिक्षकों ने फूल माला, फूलों के गुलदस्ते और मिठाई खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया गया, मनोज मित्तल ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए बताया की इससे पहले वो खंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं विभाग को दे रहे थे, अब उप जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर वो विभाग में आए हैं, अब उनकी प्रार्थमिकता इस बात पर रहेगी की किसी भी सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी ना रहे, जिन स्कूलों के भवन की हालत जर्जर है उनको सुधरने की दिशा में काम किया जायेगा इसके अलावा सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के दाखिले हो सके इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद करवाए जा चुके है इसके आलावा जो गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है, 3 ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की भी जा चुकी है और उनको बंद भी किया जा चूका है, जो भी निजी स्कूल लापरवाही या विभागीय तौर पर गलत पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा अगर कोई स्कूल अगर बेसमेंट में स्कूल चलाता पाया जाता है तो उसके ऊपर भी कार्रवाई अमल में लाइ जायेगी, शिक्षा के अधिकार यानी के तहत सभी निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर उनमे गरीब बच्चों के दाखिले के लिए कहा था जिन स्कूल ने ऐसा नहीं किया उनको शो कॉज नोटिस कर जवाब माँगा है, अगर किसी भी निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो गठित की गई कमेटी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button