तंगौर गांव में हुए झगड़े के दौरान अशोक राणा की हत्या के मुख्य आरोपी नरेंद्र राणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
तंगौर गांव में हुए झगड़े के दौरान अशोक राणा की हत्या के मुख्य आरोपी नरेंद्र राणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- पुलिस को दी शिकायत में विकास कुमार उर्फ विक्की निवासी तंगौर ने बताया कि आरोपी नरेंद्र लंबे समय से उनके घर के सामने नाली में गोबर डालता था। इस बात को लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। 3 अप्रैल को विकास जब ड्यूटी पर जा रहा था तो नरेंद्र ने ट्रैक्टर से उसकी बाइक रोक ली और डंडे से हमला कर घायल कर दिया। विवाद के दौरान नरेंद्र का भाई रविन्द्र उर्फ बच्ची और चाचा का लड़का विजय तलवार और भाला लेकर पहुंचे। तीनों ने मिलकर विकास पर जानलेवा हमला किया। शोर सुनकर विकास का चाचा अशोक और उसका दोस्त मनजीत मौके पर पहुंचे तो नरेंद्र ने भाले से अशोक की छाती पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रविन्द्र ने मनजीत पर भी तलवार से हमला किया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपी हथियारों सहित फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा और विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। जांच अपराध अन्वेषण शाखा -2 को सौंपी गई थी। 7 अप्रैल को पुलिस टीम ने आरोपी नरेंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।। #newstodayhry @newstodayhry