अंबाला में डीसी दफ्तर को उड़ाने की आई धमकी।।
अंबाला में डीसी दफ्तर को उड़ाने की आई धमकी।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला में डीसी दफ्तर को उड़ाने की आई धमकी के बाद से प्रशासन अलर्ट पर है और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला स्टेशन को खंगालने का काम किया। कल अंबाला के डीसी कार्यलय को RDX से उड़ाने की धमकी का ई मेल आया था। जिसके बाद से अंबाला जिला प्रशासन व पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट पर हैं। सुरक्षा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की भी कड़ी की गई है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया और डॉग स्वक्वायड की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन को खंगाला गया। रेलवे पुलिस का कहना है डीसी दफ्तर को मिली उड़ाने की धमकी के बाद से रेलवे अलर्ट पर है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और लगातार चेकिंग जारी है।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY