ड़ॉ. केवी सिंह ने रानियां में जनसभा को किया संबोधित, कई कांग्रेसी नदारद ।।
रानियां :- (अक्षित कम्बोज ) :- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ केवी सिंह ने मंगलवार को रानियां में कांग्रेस प्रत्याशी कार्यालय में पहुंचकर कार्यालय का रिबन काटकर व अरदसा कर कर शुभा रंभा करके जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी स्पष्ट तौर पर दिखाई दी जिसमें शहर के कई कांग्रेसी नेताओं ने हाजिरी दर्ज करवाई लेकिन कई नेता कार्यक्रम से नदारत रहे । कांग्रेसी नेताओं की नदारदगी शहर में चर्चा का विषय बनी रही । इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष स्वर्ण सिंह जज मुख्तियार सिंह लखविंदर सिंह बाजवा ठाकुर शेर सिंह केहर सिंह कंबोज सुनील गर्ग टिशु प्रधान मौजूद रहे । जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला है । शराफत और विकास के नाम पर भाजपा ने देश व प्रदेश को कमजोर करने का काम किया है । इस बार विधानसभा चुनाव में सिरसा की पांचों सीटों पर इतिहास रचा जाएगा और कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी होकर विधानसभा में पहुंचेंगे । डॉ सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा अपनी हार को बचाने के लिए क्षेत्रीय दलों के आगे घुटने टेकने को मजबुर हो गई है और एक सीट का मादा रखने वाली पार्टी भाजपा को समर्थन देने से इंकार कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार बताने वाली भाजपा अपने चुनावी वायदों से भटक चुकी है और जनता का विश्वास खो दिया है । कांग्रेसी नेता ने कहा कि देश की जनता के लिए भरपेट अन्न का उत्पादन करने वाले किसानों पर भाजपा द्वारा बरसाई गई लाठियां आंसु गैस व सड़कों पर गाड़ी गई किले अभी तक भूले नहीं है जिनका हिसाब किताब इन चुनावों में लिया जाएगा । डा केवी सिंह ने कहा कि प्रदेश में सत्ता काबिज होने के लिए पहले भाजपा ने जजपा से गंठबंधन किया जो की बीच में ही टूट गया ओर समय अवधि पूरी होने से पहले ही मुख्यमंत्री को बदलना पड़ा जो कि प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ है । उन्होंने कहा कि रानियां का विकास करने के लिए हल्का की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी पर विश्वास करते हुए जितवाया ओर विधानसभा में भेजने का काम किया लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया बल्कि पेरिस बनाने का सपना खोखला साबित होकर रह गया ।।
कई कांग्रेसी रहे नदारत ।।
रानियां क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की श्रेणी में आने वाले कई नेता इस कार्यक्रम से नदारद रहे जो कि रानियां से बाहर कांग्रेसी होने का दावा करते हैं और हिसार में भाजपा का समर्थन करते दिखाई दिए । ऐसे नेताओं को लेकर डॉ केवी सिंह ने कहा कि जो दिल से कांग्रेसी हैं वह एक साथ मंच पर नजर आएंगे और कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज के पक्ष में प्रचार करेंगे । अब सवाल यह उठता है कि कांग्रेसी कहलाने वाले नेता रानियां में कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र के पक्ष में प्रचार प्रसार करने से गुरेज क्यों कर रहे हैं । ऐसे नेताओं की नदारदगी डा सिंह के कार्यक्रम में आज चर्चा का विषय बनी रही ।। @newstodayhry #newstodayhry