सिरसा में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक को लेकर पटवारी व ग्राम सचिव गांव में करेंगे रात्रि ठहराव।।
पराली जलाने की घटनाओं पर रोक को लेकर पटवारी व ग्राम सचिव गांव में करेंगे रात्रि ठहराव।।
सिरसा -(अक्षित कंबोज):-खबर सिरसा से हैं जहां पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन पूरी गम्भीरता से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने धान की कटाई वाले एरिया में ग्राम सचिव व पटवारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को रात्रि ठहराव करने के आदेश जारी किए हैं। जहां ये अधिकारी पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी रखेंगे, वहीं गांव में आमजन को पराली न जलाने बारे जागरूक भी करेंगे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं के कारण वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय गिरावट आई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा हो रहा है। इससे विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों में श्वसन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाव के लिए पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश जरूरी है। प्रशासन की ओर से जिले में फसल अवशेष न जलाने के संबंध में आम जनता विशेषकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में उस एरिया के गांवों में जहां धान की कटाई होनी है, निगरानी के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी जैसे पटवारी एवं ग्राम सचिव अपने-अपने गांवों में रात्रि ठहराव करने के आदेश जारी किए गए हैं। ये सभी कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों को पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। उपायुक्त ने किसानों से भी आह्वान किया कि वे पराली को न जलाए बल्कि इसका प्रबंधन करें। सरकार की ओर से धान अवशेष प्रबंधन के लिए प्रति एकड़ एक हजार रुपए की विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से निकलने वाले धूंए से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की हम सबकी सामूहिक जिमेवारी है, इसलिए किसान इस दिशा में पराली न जलाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने व इस तरह की घटनाओं में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।।