

झज्जर-(योगेश सैनी):-इन दिनों सर्दी ने अपना पूरा जोर पकड़ रखा है। सुबह व रात्रि के समय घना कोहरा चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सर्दी के इस मौसम में कोई अप्रिय घटना न घटित हो,इसके लिए बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को जहां बढ़ती दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया गया,वहीं कमर्शियल वाहनों के पीछे रिफलैक्टर लगाए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि इन दिनों सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क पर चलने वाले वाहनोें को दुर्घटना से बचाव के लिए विशेष दिशा-निर्दश दे रखे है। उन्हीं दिशा-निर्दश की पालना करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिलाभर में कमर्शियल वहनों के पीछे रिफलैक्टर लगाने का अभियान चलाया गया है। वाहन चालकों को भी बढ़ती दुर्घटनाओं के प्रति सचेत किया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि जान कीमती है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाहीं न करे। इसके अलावा वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म हटाने का भी अभियान चलाया गया है। इसके लिए दस हजार रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। टू-व्हीलर पर जिसने जाति सूचक शब्दों को लिखवा रखा है उन पर भी कार्यवाहीं की जा रही है।। #newstodayhry