haryana
Trending

किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान एकता बिकेई के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह का बयान।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 311 दिन से खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा आमरण अनशन पर है । जिसके चलते किसान लगातार अपनी मांगो को मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं । वहीं इस मामले को लेकर भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 24 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं सरकार किसानों और आम लोगों की भावना को समझे लखविंदर सिंह ने कहा कि यदि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को कुछ हुआ तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है जिसकी जिम्मेवार केंद्र और राज्य सरकार होगी वही लखविंदर सिंह औलख ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन और साथ देने की अपील भी की। वही लखविंदर सिंह ने कहा कि सर्दी के चलते जो भी किसान मोर्चे पर पहुंचे अपने रहने का इंतजाम जरुर करके पहुंचे । लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल आने वाली पीढ़ी के लिए ही संघर्ष कर रहे हैं तो अन्य लोगों को भी उनके संघर्ष में उनके साथ होना चाहिए। लखविंदर सिंह औलख ने राजनीतिक पार्टियों को भी किसानों के समर्थन बात कर इस मसले पर राजनीति ना करते हुए इस मसले को हल करवाने की अपील की है। वही एसकेएम द्वारा मांगों के समर्थन करने लेकिन आंदोलन में साथ ना आने के सवाल पर लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि जिन लोगों की मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर है वे लोग लगातार मोर्चे पर पहुंच रहे हैं लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि या तो एसकेएम यह कहे कि वे इन मांगों के समर्थन में नहीं है जिसको लेकर आंदोलन चल रहा है या वह आंदोलन के साथ रहे।। #newstodayhry

Related Articles

Back to top button