haryana
Trending

सिरसा में हुई NIA की रेड,डबवाली शहर और गांव लोहगढ़ में हुई रेड।।

सिरसा\डबवाली-(अक्षित कंबोज):-हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आंतकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आज सिरसा के डबवाली में NIA ने छापेमारी की है आज सुबह 5 बजे से लेकर करीब 11 बजे यह रेड चली है। यह रेड पंजाब के मुक्तसर , बठिंडा और मोगा में की गई साथ ही बठिंडा के साथ लगते डबवाली में भी कई जगहों पर NIA की टीम ने छापेमारी की गई है एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब और डबवाली पुलिस की टीमें तैनात की गई थी मिली जानकारी के अनुसार यह रेड गैंगस्टर और आंतकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है मनसा में NIA की और से शहर में विशाल सिंह ( पटियाला जेल में बंद और मेह्शी बॉक्सर पूर्व खिलाडी के लिंक आंतकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने का शक है बठिंडा में NIA ने संदीप सिंह ढिल्लो निवासी गांव कोठा गुरु , बॉबी निवासी मोड़ मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की गई मलोट रोड बाईपास पर अमनदीप नाम के व्यक्ति के घर पर ये रेड कि गई थी अमनदीप नाभा जेल में बंद है डबवाली में दो जगह छापेमारी NIA ने डबवाली रोड और गांव लोहगढ़ में 2 जगहों पर छापेमारी की। सुबह 5 बजे से करीब 11 बजे NIA की टीम ने डबवाली में दोनों जगहों पर जांच की। गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ़ राजू के घर NIA पहुंची थी यहाँ राजू के पिता कुलदीप सिंह से NIA की टीम ने पूछतांछ की है। राजू पर NDPS का एक केस दर्ज है और एक महीना पहले ही राजू पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था फ़िलहाल राजू अब जेल में बंद है NIA ने दूसरी रेड डबवाली शहर के धालीवाल कॉलोनी में की है यह कॉलोनी सिरसा रोड पर पड़ती है यहाँ राजू के साथी बलराज सिंह से कई देर तक पूछतांछ की गई NIA की टीम ने बलराज से पूछा कि वो राजू को कब से और कैसे जानता है फ़िलहाल बलराज को गिरफ्तार नहीं किया गया है पूछतांछ के बाद बलराज को छोड़ दिया गया है तकरीबन 6 घंटे की पूछतांछ में क्या कुछ हासिल हुआ यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा राजू के दोस्त बलराज सिंह और आज़ाद सिंह ने बताया कि NIA की टीम ने उनके घर पर आज सुबह ही दबिश दी थी और उनके परिवार से पूछतांछ की है NIA को शक है कि मेरा और मेरे परिवार का राजू के साथ कोई संबंध है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।। #nwstodahry

Related Articles

Back to top button