haryana
Trending

देश भर में 45 जगहों पर लगाए रोजगार मेले।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):-देशभर में लगभग 45 जगह पर आज रोजगार मेले लगाए गए जिसमें 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए गुरुग्राम के कदरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में भी इसी तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पहुंचे और लगभग 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। देशभर में केंद्र सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार देने का सिलसिला जारी है गुरुग्राम के कदरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की और 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत युवाओं को बधाई दी। देश में कुल 71 हजार युवाओं को आज एक साथ नियुक्ति पत्र दिए गए तो वही 45 जगह पर इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। राव इंद्रजीत सिंह ने सभी युवाओं को बधाई दी गई तो वह स्पीच उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस कड़ी में 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियां इन युवाओं को रोजगार देगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा सरकार 24 ऐसी फैसले हैं जिन्हें एमएसपी पर खरीद रही है उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है और जल्द ही इस मामले का भी समाधान हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार जिला प्रशासन की तरफ से अपनी पूरी तैयारी कर ली गई है नगर निगम चुनाव भी जल्दी हो जाएंगे।।

Related Articles

Back to top button