Uncategorized

किसान नेता जगजीत सिंह के समर्थन और अन्य मांगों को लेकर किसानों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला।।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):-यमुनानगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन और अन्य मांगों को लेकर किसान अनाज मंडी जगाधरी में एकत्रित हुए। संयुक्ति किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अनाज मंडी गेट के सामने पुराने हाईवे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। किसानों ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संयुक्त मोर्चा किसान में अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव महीपाल, प्रदेशाध्यक्ष गुरभजन सिंह पंजैल, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने बताया कि देश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में भी किसान एकत्रित हुए। अनाज मंडी में सुबह से दोपहर धरना दिया। धरने के बाद किसान नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला लेकर लघु सचिवालय के सामने शहर से गुजर रहे पुराने हाईवे पर पहुंचे। यहां किसानों ने सड़क के बीच बैठकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंचे। डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की गई। उनकी प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार से मांग है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाए। दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर आंसू गैस न छोड़े जाए। किसानों पर हत्या के प्रयास सहित झूठे कई मामले हैं उनकाे खारिज किया जाए। गौतम बुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाए।। #newstodahry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button