haryana
Trending

वर्षों पुरानी टूटी सड़क को बनवाकर विधायक सतीश फागना ने जनता को किया खुश।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद के NIT- 86 के विधायक सतीश फागना ने आज हरियाणा स्कूल रोड़, जवाहर कॉलोनी पाली रोड का उद्घाटन किया। जनता बेहद खुश नजर आई। यह सड़क कई वर्षों से खराब पड़ी हुई थी लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था। लोगों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं की गई। सड़क की हालत बहुत ही ज्यादा जर्जर थी जिसके कारण रोजाना हादसे भी हुआ करते थे लेकिन आज विधायक सतीश फागना ने इसका उद्घाटन कर लोगों को खुश करने का कार्य किया इसके अलावा सड़क के समीप रह रहे दुर्गेश ने बताया कि यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत नहीं थी। गड्ढे होने के कारण बरसात के मौसम में गंदा पानी भर जाता था और हादसे होते थे लेकिन वर्षों बाद आज इस सड़क का उद्घाटन किया गया है जनता बेहद खुश है। इसके अलावा अन्य लोगों ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण जनता का बिजनेस व्यापार भी ठप हो रहा था। सड़क चलने लायक नहीं थी। वहां चलने की तो दूर की बात है, लेकिन अब हम नायक सिंह सैनी सरकार का दिल से धन्यवाद करते हैं और कामना करते हैं कि आगे भी बीजेपी की सरकार इसी प्रकार काम करेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button