भिवानी के गांव फरटिया भीमा में छात्रा दीक्षा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी राहुल को किया गिरफ़्तार।।
भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- डीएसपी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25.12.2024 की रात को करीब 02.00 बजे परिवारजनों के द्वारा पुलिस को सुचना प्राप्त हुई थी की थाना लोहारू के अंतर्गत क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुचना के उपरांत थाना लौहारू पुलिस के द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचा गया था और मृतका की शव को पोस्टमार्टम हेतू सामान्य अस्पताल लौहारू भेजा गया था दिनांक 25.12.2024 को मृतक छात्रा की शव को परिवारजनों को सौंप दिया गया था जिसके बाद परिवारजनों के द्वारा मृतक की शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
दिनांक 27.12.2024 को मृतक छात्रा के पिता ने पुलिस को एक शिकायत दी थी जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा उनकी बेटी को पेपर न देने, काॅलेज सम्भालने वाले हनुमान निवासी श्याम कलां उनके पुत्र राहुल, पुत्री व महाविद्यालय के प्रिंसीपल पर उनकी बेटी को प्रताडित करने व फीस के लिए दबाव बनाने व आरोपी राहुल के द्वारा फोन पर बार-बार तंग करने के आरोप लगाए गए थे जो इस शिकायत पर पुलिस ने अभियोग सख्या 203 दिनांक 27.12.2024 धारा 108/3 (5) बी0एन0एस0 के तहत थाना लौहारू में दर्ज किया गया था।
पुलिस कार्यवाहीः- अभियोग में निष्पक्ष व प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 01.01.2025 को आरोपी राहुल पुत्र हनुमान निवासी श्याम कला थाना बाढडा जिला चरखी दादरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री नीतिष अग्रवाल भा0पु0से0 के द्वारा श्री दलीप कुमार उप पुलिस अधीक्षक तोशाम की अध्यक्षता में एक एस0आई0टी0 का गठन किया गया है। मामलें की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी राहुल व मृतका करीब 03 महिने से संपर्क में थे। वहीं पुलिस के द्वारा कॉलेज से मृतका से संबंधित रिकार्ड को कब्जे में लिया गया है। पुलिस द्वारा अभियोग की हर एंगल से बारिकता से जांच की जा रही है जिससे आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है वही मामले में जिस भी आरोपी की संलिप्ता पाई जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry