Haryana
Trending

शाह सतनाम जी बॉय कॉलेज के आशीष सैनी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आशीष सैनी ने पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। वहीं चैंपियनशिप में किए गए शानदार खेल की बदौलत आशीष सैनी का चयन खेल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है। पदक विजेता आशीष सैनी का कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रिंसीपल व स्कूल प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्यों व साथी खिलाडिय़ों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान आशीष सैनी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि बॉक्सिंग में देश के लिए मेडल लाकर वह संस्थान व पूज्य गुरु जी का नाम रोशन करना चाहता है और इसी लक्ष्य को पाने के लिए वह रोजाना मैदान में पसीना बहा रहा है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि यहां के खिलाड़ी खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नई बुलंदियां छू रहे है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आशीष सैनी है जो एमए अंग्रेजी का छात्र है और साथ में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button