

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे 35 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप और किसी पर नहीं बल्कि पत्नी और पत्नी के परिजनों पर लगा है। जिस पर गुरुग्राम पुलिस ने हत्याओं की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक नवदीप हिसार का रहने वाला है और नवदीप के पिता हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। नवदीप अपने परिवार के साथ पिछले कई सालों से गुरुग्राम के अशोक विहार फेस-2 में रह रहा था। मृतक नवदीप गुरुग्राम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था।लेकिन जब कल नवदीप ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी और गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तो नवदीप वहां मृतक अवस्था में पाया गया। वहीं नवदीप के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि नवदीप और उसकी पत्नी के बीच काफी झगड़ा रहता था, कई बार पत्नी घर छोड़कर भी चली जाती थी। वहीं पिता ने आरोप लगाया है कि नवदीप की हत्या उसकी पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर की है। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी मिले है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे वैसे-वैसे आगामी कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry =