Haryana
Trending

खंड स्तरीय मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्याकरण में बड़ागुढ़ा, सवाईपुर, भादड़ा. थिराज स्कूल रहे अव्वल।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- खंड स्तरीय विद्यालय मुख्यमंत्री सौंदर्याकरण योजनाओं में सिरसा जिले में बड़ागुढ़ा के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा, राजकीय उच्च विद्यालय थिराज, राजकीय माध्यमिक विद्यालय भादड़ा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सवाईपुर ढाणी (बप्प) ये सभी खंड स्तर पर अव्वल रहे। गांव थिराज के सरपंच प्रतिनिधि प्रगट सिंह दंदीवाल ने अपने गांव के विद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी जताकर स्कूल स्टाफ़ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव का पल है कि मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्याकरण में खंड स्तर पर रा.उ. वि. थिराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने खुशी जाहिर कर कहा कि डीडीओ परमिंद्र कौर , पीटीआई मनजीत सिंह, समस्त स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों का भी स्कूल सौंदर्यीकरण में भरपूर योगदान रहा है जोकि बधाई के पात्र है। वहीं स्कूल स्टाफ ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत का समय-समय पर सहयोग मिलना सराहनीय है। भविष्य में हमारा विद्यालय जिला स्तर पर भी प्रथम रहे इसके लिए हम कड़ी मेहनत कर दिन-रात प्रयास करेंगे। इसी तरह गांव भादड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्यमंत्री सौंदर्य करण में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरपंच मनजीत सिंह डूडी सहित मुख्य अध्यापक जैनबीर सिंह कला अध्यापक कमलदीप सिंह शारीरिक शिक्षक बलविंद्र सिंह , संस्कृत अध्यापक अश्विनी कुमार व प्रहलाद सिंह आदि ने भी खुशी जताई और एक दूसरे को बधाई दी। मुख्य अध्यापक जैनवीर ने ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा स्कूल को सौंदर्य करण में अच्छे कार्य कर सराहनीय योगदान देकर इस उपलब्धि भी धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में अपने स्कूल को सौंदर्य करण में जिला स्तर भी प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मिलजुल कर और कड़ी मेहनत की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button