Haryana
Trending

स्पैशल स्टाफ द्वारा चोरी के मामले में बेल जम्पर काबू।।

स्पैशल स्टाफ द्वारा चोरी के मामले में बेल जम्पर काबू।।

डबवाली-(शुभम कटारिया):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्दशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्टाफ ने चोरी के एक मामले में एक बेल जम्पर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी स्पैशल स्टाफ सब इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एक बेल जंपर को गिरफ्तार किया गया है पकड़े बेल जम्पर की पहचान इकबाल उर्फ खान निवासी गली न.05 वार्ड न.07 डबवाली के रूप में हुई है। बेल जम्पर को अभियोग नम्बर 120/2023 धारा 174-A थाना शहर डबवाली में गिरफ्तार किया गया है आरोपी बेल जम्पर इससे पहले अदालत के आदेशानुसार अभियोग न.135/2020 धारा 457/380 थाना शहर डबवाली में बेल जम्पर घोषित था। प्रभारी स्पैशल स्टाफ ने बताया आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button