Haryana
Trending

सूरजकुंड मेले में श्रीलंकाई कलाकारों की फेस पेंटिंग का जादू, लोग हो रहे हैं मंत्रमुग्ध।।

सूरजकुंड मेले में श्रीलंकाई कलाकारों की फेस पेंटिंग का जादू, लोग हो रहे हैं मंत्रमुग्ध।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- देश-विदेश की कला और संस्कृति को एक मंच देने वाला सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला 2025 अपने पूरे रंग में नजर आ रहा है। लेकिन इस बार मेले में सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है श्रीलंका से आई सुमेधा और उनकी टीम की अनूठी फेस पेंटिंग कला। लोग बड़ी संख्या में उनके स्टॉल पर पहुंच रहे हैं और अपने चेहरे पर रंग-बिरंगी आकृतियां बनवा रहे हैं। श्रीलंकाई कलाकारों ने कहा उनकी फेस पेंटिंग 24 घंटे से भी ज्यादा टिकती है और इससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता। लोगों को बस अपनी पसंदीदा तस्वीर या आकृति दिखानी होती है, और कलाकार उसे हूबहू चेहरे पर उकेर देते हैं। सुमेधा की टीम ने अपने पारंपरिक नृत्य भी पेश किए, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। फेस पेंटिंग और डांस का यह अनोखा संगम मेले में हर किसी का ध्यान खींच रहा है। हर दिन 50 से 70 लोग इस अनूठी कला का अनुभव लेने उनके स्टॉल पर पहुंच रहे हैं। एक पेंटिंग तैयार करने में महज 10 से 15 मिनट का समय लगता है, हर साल आयोजित होने वाला सूरजकुंड मेला भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों की कला, संस्कृति और परंपरा को मंच प्रदान करता है। इस बार श्रीलंका से आई इस टीम ने फेस पेंटिंग की अनोखी कला से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button