Haryana
Trending

गुरु रविदास जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित।।

गुरु रविदास जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- गांव भादडा में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास मंदिर में 7 वाँ विशाल भण्डारा व सतसंग का आयोजन किया गया। भजन मंडली गिदडवाहा से मास्टर तरसेम सिंह जांनागल एण्ड पाट्री ने सत्संग में श्री गुरू रविदास जी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर रविदास मन्दिर कमेंटी व शहीद करतार सिंह सराभा युवा क्लब द्वारा विशाल रक्तदान शिविर व फ्री मेंडीकल शिविर का आयोजन किया गया। शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा द्वारा 27 युनिट रक्त संचय किया गया। वहीं संजीवनी हस्पिटल सिरसा द्वारा आयोजित फ्री मैडीकल जांच कैंप में 65 मरीजो की जाँच करके उन्हे निशुल्क दवाईया दी। इस अवसर पर कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला डेरा बावा नागा जी झोरड रोही से संत सुदामानंद, चैयरमेन प्रतिनिधी गुरमेल सिंह, सरपंच भगवन्त सिंह झोरडरोही, चैयरमेन गुरविन्दर सिंह, तेजा सिंह फौजी ,यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा प्रधान लवप्रीत खैरेंकां, सतनाम कुस्सर, हरमीत गिल आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button