Haryana
Trending

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग की छात्राओं द्वारा ‘केंद्रीय बजट 2025-26: वाणिज्य की नज़र से ‘ पर प्रस्तुतीकरण।।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग की छात्राओं द्वारा 'केंद्रीय बजट 2025-26: वाणिज्य की नज़र से ' पर प्रस्तुतीकरण।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग की छात्राओं द्वारा केंद्रीय बजट 2025- 26 के वाणिज्य से संबंधित बिंदुओं पर पावरपॉइंट प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा राजवीर कौर द्वारा किया गया। बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने केंद्रीय बजट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में हर साल यूनियन बजट पेश किया जाता है। कई नई योजनाओं और नियमों के साथ नए वित्तीय वर्ष के लिए तैयार किया गया लेखा-जोखा आने वाले साल में देश के खर्चों और निवेश का ब्योरा देता है। वित्त मंत्री 1 फरवरी को इसे पेश करते हैं जो कि 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए लागू किया जाता है। बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं रचना और अनीता ने नवाचार और प्रौद्योगिकी के पहलुओं पर प्रकाश डाला । तदुपरांत बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा मोनिका और अनीता ने सरकार द्वारा खर्चो के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी खर्च या व्यय में सभी सरकारी खपत, निवेश और हस्तांतरण भुगतान शामिल हैं तथा रमनदीप ने बजट के दौरान हुई सस्ती व महंगी चीजों की तुलना करते हुए छात्राओं को जानकारी प्रदान की । कॉमर्स विभागाध्यक्ष मिस विभु तनेजा ने छात्राओं को बजट से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी देते हुए बताया कि बजट का मुख्य विषय “सबका साथ” रखा गया है । सबके साथ से अभिप्राय है कि नारी,किसान,गरीब और युवा को किस प्रकार बजट से लाभ दिया जा सकता है| इस बजट में भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत करने और मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और राजकोषीय समेकन जैसी प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बजट में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, सामाजिक कल्याण योजनाओं को बढ़ाने और नवाचार और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है।प्रस्तुतीकरण के दौरान कॉमर्स की प्रवक्ता मिस रीतू व मिस ममता भी उपस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर कुलदीप कौर आनंद तथा प्राचार्या अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं को दी गई प्रस्तुतियों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए प्रेरित किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button