Haryana
Trending

हरियाणा में 2 दिन छुट्‌टी,3 दिन शराब ठेके बंद, कांग्रेस के डिप्टी मेयर BJP में शामिल, राव नरबीर बोले-2019 में मेरी टिकट कटवाई।।

हरियाणा में 2 दिन छुट्‌टी,3 दिन शराब ठेके बंद, कांग्रेस के डिप्टी मेयर BJP में शामिल, राव नरबीर बोले-2019 में मेरी टिकट कटवाई

सिरसा(अक्षित कम्बोज):-सिरसा हरियाणा में 2 दिन छुट्‌टी, 3 दिन शराब ठेके बंद, कांग्रेस के डिप्टी मेयर BJP में शामिल, राव नरबीर बोले-2019 में मेरी टिकट कटवाई हरियाणा के 40 निकायों में 2 मार्च (रविवार) को वोटिंग होनी है। इसके लिए आज शाम 6 बजे से प्रचार थम गया है। इसी बीच सरकार ने दो दिनों के लिए छुट्‌टी घोषित कर दी है। सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 2 मार्च और 9 मार्च को उन नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में छुट्टी होगी जहां पर चुनाव होने हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग ने प्रदेश में 3 दिन शराब ठेके बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि 40 निकायों में 2 मार्च को वोट डाले जाएंगे जबकि पानीपत में 9 मार्च को वोटिंग होगी। इसके बाद 12 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं, आज प्रचार के दौरान मंत्री राव नरबीर सिंह का भरे मंच पर दर्द छलक उठा। गुरुग्राम में उन्होंने कहा कि “2019 में राजनीतिक कारणों से मेरी टिकट कट गई। इसके अलावा आज ही कांग्रेस के डिप्टी मेयर राजेश मेहता और रतिया नगर पालिका की चेयरपर्सन प्रीति खन्ना ने भाजपा का दामन थाम लिया। सीएम सैनी ने खुद उन्हें पार्टी जॉइन कराई। उधर, सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया भी आज सीएम सैनी की तारीफ करते नजर आए। अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री नायब सैनी का अपना अच्छा इम्प्रेशन है, इंजन के रूप में मुख्यमंत्री अच्छे हैं। मगर उनके सिरसा के डिब्बों में तो लूट मची हुई है।।

Related Articles

Back to top button