PUNJABUncategorized
Trending

संगरूर अस्पताल में गलत ग्लूकोज चढ़ाने से स्त्री रोग विभाग में करीब 15 गर्भवती महिलाएं संक्रमित।।

संगरूर अस्पताल में गलत ग्लूकोज चढ़ाने से स्त्री रोग विभाग में करीब 15 गर्भवती महिलाएं संक्रमित।।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- संगरूर के सरकारी अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां स्त्री रोग विभाग में गलत ग्लूकोज चढ़ाने से करीब 15 गर्भवती महिलाएं बीमार पड़ गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन गर्भवती महिलाओं को आपात स्थिति में ऑक्सीजन दी जा रही है. वहीं, इन महिलाओं ने अपने बच्चों को जन्म दिया है, जिसके बाद गलत ग्लूकोज लेने के बाद हुए रिएक्शन के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इस बीच मरीजों के परिजनों का कहना है कि उनके जिन मरीजों को बच्चा हुआ है, जब वे घर गए तो उन्हें फोन पर पता चला कि उनकी मरीज बहुत बीमार है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर देखा तो उनकी मरीज की हालत गंभीर थी। काटने वाले रोगियों के परिवार के सदस्य। वहीं, एसएमओ बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्मल सलाइन के रिएक्शन से 13 से 15 मरीज बीमार पड़ गए हैं, जो लगभग ठीक हैं, एक और दो की हालत थोड़ी गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button