Haryana

भिवानी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।।

भिवानी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। भिवानी में अनाज मंडी पुलिस चौकी की टीम ने लोहारू रोड चारामंडी के समीप विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के बाद एक आरोपी युवक को अवैध हथियार के साथ काबू किया है। आरोपी युवक से एक पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। अनाज मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चारामंडी के समीप एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। इस सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची। जहां चारामंडी के समीप पैदल जा रहे युवक से पूछताछ की। उसने अपना नाम श्याम उर्फ राणा निवासी पालुवास बताया। उसके पास से तलाशी के दौरान एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले अपने दोस्त अनिल कुमार से यह पिस्तौल खरीदा था। पुलिस का कहना है कि वह समय पर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी की भी तलाश में जुटी है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button