PUNJAB
Trending

धुरी के स्पेंगल स्टोन होटल मैं पंजाब पुलिस की तरफ से चलाया “युद्ध नशों के विरुद्ध” समागम आयोजित किया गया।।

धुरी के स्पेंगल स्टोन होटल मैं पंजाब पुलिस की तरफ से चलाया "युद्ध नशों के विरुद्ध" समागम आयोजित किया गया

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- आज धुरी के स्पेंगल स्टोन होटल मैं पंजाब पुलिस की तरफ से पंजाब सरकार के दुबारा चलाए गए अभियान “युद्ध नशों के विरुद्ध” लड़ी के तहत एक समागम आयोजित किया गया। जिस में मुख्य मेहमान प्रवीण कुमार छीना आई जी पटियाला रेंज, ओर एस एस पी संगरूर सरदार सरताज सिंह चहल विशेष रूप से मौजूद रहे। पंजाब पुलिस की तरफ से इस समागम को ” नशों को ना , जिंदगी को हां” का नाम दिया गया। जिस मैं पंजाब पुलिस की तरफ से धुरी के गावों के सरपंच, धुरी के म्युनिसिपल काउंसलर और शेरपुर एरिया के लोगों को बुलवा कर पुलिस और लोगों के बीच एक संपर्क मीटिंग की गई। जिस से पुलिस और लोगों के बीच अच्छा संपर्क रहे। और इसी संपर्क के जरिए नशा बेचने वालों के ऊपर शिकंजा कसा जाए। इसी बीच पंजाब में नशे के खात्मे को लेकर चर्चा भी की गई। अपने भाषण में आई जी प्रवीण कुमार छीना ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के दुबारा चलाए गए अभियान “युद्ध नशों के विरुद्ध” मे लोगों को अवेयर किया। उन्होंने कहा कि यह युद्ध तब ही खत्म हो गा जब तक नशे का कारोबार करने वाले जब तक सलाखों के पीछे नहीं जाते तब तक ये युद्ध चलता ही रहेगा । इस समागम में नशों के विरुद्ध जुझार सिंह की तरफ से “सुलगती धरती” एक नाटक पेश गया। जो पंजाब के हालत बयां कर रहा था। नाटक केबीज ढंग से पेश किया गया कि नाटक खत्म होने पर आई जी छीना ओर वहां पर मौजूद सभी ने स्टैंडिंग पोजीशन में खड़े हो कर तालिया बजाई।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button