Haryana
Trending

पांच हजार रुपए नगदी व मोबाइल फोन छीना-झपटी की वारदात सुलझी,तीन युवक काबू।।

पांच हजार रुपए नगदी व मोबाइल फोन छीना-झपटी की वारदात सुलझी,तीन युवक काबू

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सदर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए गांव खैरेकां क्षेत्र में एक व्यक्ति से हुई पांच हजार रुपए व मोबाइल छीना झपटी की घटना को सुलझाते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश,कृष्ण कुमार पुत्र सुखविंदर सिंह व देवी लाल पुत्र जंगीर सिंह निवासियान खैरेकां सिरसा के रुप में हुई है । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मदन लाल पुत्र मंगतू राम निवासी खैरेकां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 14 फरवरी की रात्रि को पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था । इसी दौरान जब वह नजदीक वाटर वर्कस खैरेकां के पास पंहुचा तो सामने से तीन अज्ञात युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन व पांच हजार रुपए छीन कर फरार हो गए है थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना सदर सिरसा छीना-झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि सदर थाना की पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीना झपटी की वारदात में शमिल तीन युवकों को काबू कर लिया है । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर छीना झपटी की राशि बरामद की गई है । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,औऱ पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button