हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलना आज से महंगा हो गया है।।
हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलना आज से महंगा हो गया है।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलना आज से महंगा हो गया है। 1 अप्रैल से टोल टैक्स 5 से 25 रुपए तक बढ़ गया है। अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार समेत 12 जिलों में करीब 24 टोल हैं, जहां टोल के रेट बढ़ाए गए हैं। टोल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल 1 अप्रैल से रेटों में इजाफा किया जाता है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगाने का काम भी किया जा रहा है। अंबाला में घग्गर(शंभू) टोल प्लाजा अधिकारियों ने भी आज से बढ़े हुए रेट की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टोल प्लाज़ा पर अब कार, LMV और बस ट्रक के रेटों में क्रमशः 5 रुपये,10 रुपये और 15 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं हाइवे से गुज़रने वाले वाहन चालकों में टोल टैक्स वृद्धि को लेकर नाराज़गी साफ नजर आई। लोगों ने बताया कि किसान आंदोलन के बाद पहले ही 14 महीने बाद रास्ता खुला है और अब रेट बढाकर आमजन को परेशान किया जाएगा। वाहन चालकों का कहना है कि टोल लेने के बाद भी सड़कों की हालत ठीक नहीं है।। #newstodayhry @newstodayhry