मॉडल संस्कृति विद्यालय कालांवाली में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया।।
मॉडल संस्कृति विद्यालय कालांवाली में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):– राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में प्राचार्य श्री जगदेव सिंह गिल के निर्देशन में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ प्रवेशोत्सव के रूप में किया गया|जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालांवाली के पाँचवी कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी कक्षा छठी में नव प्रवेश लेने के लिए अपने शिक्षकगण के साथ विद्यालय में पहुंचे।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप समाज सेवी नरेंद्र कुमार,शाम सुंदर(हरियाणा मार्बल)सपरिवार पहुंचे|उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियो को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|उन्होंने विद्यालय नव भवन में लगवाने के लिए 25 पंखे दान स्वरूप दिए।विद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार पर समस्त स्टाफ द्वारा नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को तिलक लगाकर,पेन भेंट कर, प्रसाद और अभिवादन कार्ड दिया गया। प्राचार्य जगदेव सिंह गिल ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को विद्यालय अनुशासन व विद्यालय विशेष उपलब्धियों के बारे में बताया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना, ड्राप आउट विद्यार्थियों को मुख्य धारा में शामिल करना बेहतर शिक्षा का वातावरण देना विद्यालय सर्वोच्च उदेश्य व लक्ष्य है| प्राथमिक शिक्षक राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने व अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी देते हुए खंड मिडिया प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा 6से 8में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया|इस नव शैक्षणिक सत्र में विद्यालय में छठी कक्षा में लड़कियो को भी प्रवेश दिया जायेगा| नव प्रवेशित विद्यार्थियों को पूरे विद्यालय का भ्रमण करवाया गया जिसमे उन्हें पुस्तकालय,विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर-कक्ष,प्रार्थना सभा-स्थल व खेल मैदान भी दिखाया गया।इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती गोमती देवी व समस्त एसएमसी कार्यकारिणी,प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिका राजेश कुमार, राजीव कुमार,बलदेव कुमार राजपाल कौर व सुमन रानी व विद्यालय स्टाफ सदस्यगण मौजूद रहें।। #newstodayhry @newstodayhry