महेंद्रगढ़ के भगवान परशुराम चौक पर दो दुकानों के टूटे ताले।।
महेंद्रगढ़ के भगवान परशुराम चौक पर दो दुकानों के टूटे ताले।।

महेंद्रगढ़-(निकुंज गर्ग):- महेंद्रगढ़ के भगवान परशुराम चौक पर दोदुकानों के टूटे ताले, एक दवाई की और दूसरी कपड़े की बड़ीदुकान है।ताले तोड़कर चोरों ने लाखों की नकदी सहित कीमती सामान किया चोरी। पुलिसमौके पर पहुंच जांच में जुटी। घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद। महेंद्रगढ़ शहर के मेन चौक पर रात के समय दो दुकानों के शटर के तालेचोरों के द्वारा तोड़े गए। सुबह 5बजे दुकान के दोनों मलिक को सूचना मिली कि उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए हैं। वेमौके पर पहुंचे और 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहीहै। दुकानदार शिवरतन मेहता ने बताया कि उसने शहर केभगवान परशुराम चौक पर बिशनदयाल विजय कुमार के नाम से कपड़े का शोरूम किया हुआ है।वह रात को अपने शोरूम को अच्छी तरह बंद करके गया था। सुबह उसे किसी ने सूचना दी किआपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचा तब उसने देखा कि दुकान काशटर टूटा हुआ है और ऊपर उठा हुआ है। उसकी दुकान में कितना नुकसान हुआ है वह तोदुकान खोलने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है दुकानदार सुनील गोयल ने बताया कि उसकी भी भगवानपरशुराम चौक पर एक मेडिकल स्टोर है। उसे सुबह किसी ने सूचना दी की आपकी दुकान काशटर टूटा हुआ है और उठा भी हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचा तब उसने देखा कि दुकान काएक साइड का शटर उठा हुआ है। उसने बताया कि उसने अपनी बेटी की फीस के लिए दुकान में लगभग तीन लाख रुपय व जेवरात रखे हुए थे। अभी पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। दुकानके अंदर अभी जाकर देखा नहीं है कि कितना नुकसान हुआ है। यह तो अंदर दुकान में जानेके बाद ही पता लगेगा। मौके पर शहर थाना पुलिस व डायल 112 की टीम दोनों पहुंची हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और जांच कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry