हनुमानगढ़ :- गोगामेड़ी में गोगाजी के मेले में अष्टमी को लाखों श्रद्वालुओं ने लगाई धौंक ।।
गोगामेड़ी में मुख्य मेले में रही श्रद्वालुओं की भारी भीड़

गोगामेड़ी में गोगाजी के मेले में अष्टमी को लाखों श्रद्वालुओं ने लगाई धौंक ।।
गोगामेड़ी में मुख्य मेले में रही श्रद्वालुओं की भारी भीड़ ।।
गोगामेड़ी – ( राजरतन पारीक ) :- उत्तर भारत के प्रसिद्ध लोक देवता गोगाजी के मेले में सोमवार को भादवा अष्टमी को लेकर अन्य प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने तरीके से गोगाजी मंदिर में निशान चढ़ा कर धौक लगाकर पूजा अर्चना की। वहीं पर गोगाजी मंदिर में पहुंचने से पहले गोरख टीला में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई व गोरख तालाब में स्नान भी किया। गोरख टीला से श्रद्धालु गोगाजी मंदिर पहुंचे। मेले में प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को व्यवस्थित रूप से करने के लिए लगाई गई बेरीकेटिंग का प्रयोग किया गया, जिसमें श्रृद्धालुओं ने कतार में लगकर गोगाजी मंदिर में धोक लगाकर पूजा अर्चना की। मेले में देवस्थान विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभाग भी सक्रिय रहे। पुलिस प्रशासन की और से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें व्यवस्थित रखा गया। मेले में सैकड़ों दुकानों से श्रद्धालुओं ने खरीददारी की। मेले में अनेक धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के ठहराव व विश्राम की व्यवस्था की गई। नोहर रिलीफ सोसायटी की ओर से धर्मशाला में खोया पाया व अन्य सेवाओं का संचालन ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में किया गया। अनेक सामाजिक संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, भोजन की व्यवस्था की गई, वहीं पर भादरा से गोगामेड़ी मार्ग पर सामाजिक संस्थाओं की ओर से भंडारा लगाया जाकर श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। मंगलवार को भादवा नवमी के उपलक्ष में भी उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को लेकर प्रशासन निरंतर सीसीटीवी कैमरों के साथ अपनी नजर बनाए हुए हैं।। @newstodayrhy #newstodayrhy