पंजाब ड्रग्स मामला विक्रम सिंह मजीठिया स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की पूछताछ में शामिल हुए।।
पंजाब ड्रग्स मामला विक्रम सिंह मजीठिया स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की पूछताछ में शामिल हुए।।


पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- उन्होंने कहा कि अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को चाहिए कि वह सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो आदेश दिए गए हैं उनका पालन करें इसलिए सिट में अगर चालान पेश करना है तो वह चालान पेश करें और अगर क्लोजर रिपोर्ट पेश करनी है वो पेश करें उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी द्वारा इस्तीफा वापस लेने के फैसले का स्वागत किया मजीठिया ने कहा कि जब श्री अकाल तक साहब ने सभी को इकट्ठा होने के लिए कहा था तो बाकी के अकाली दल भी इकट्ठा क्यों नहीं हुए अकाली दल सुधार लहर के नेता सुरजीत सिंह रखड़ा बताएं कि कौन सी बड़ी शक्ति के कहने पर उन्होंने इस पूरे मामले को उभारा उन्होंने हिमाचल प्रदेश में संत जरनैल सिंह भिंडरानवाले की फोटो लगे झंडा उतारने को अफसोसनाक बताया और कहा कि जिस तरह वहां हुआ है यह गलत है क्योंकि संत जरनैल सिंह भिंडरा वाले को श्री अकाल तक साहब ने भी बड़ी पदवी से सम्मानित किया था यही नहीं हिमाचल के सिवा एक बार हरियाणा में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक समागम में नहीं गए थे क्योंकि वहां संत भिंडरा वाले की फोटो लगी हुई थी वहीं उन्होंने अमृतपाल के साथियों पर सा हटाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि हमने पहले ही इसको गलत बताया था और हम हमेशा मानव अधिकारों की बात करते हैं पर दूसरी तरफ यह बात भी गलत थी कि जहां पर एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाया जाए वह गलत है क्योंकि वहां पुलिस स्टेशन में शराब भी हो सकती है और मीट वगैरा का भी इस्तेमाल होता है इसलिए दोनों पक्ष गलत थेा।। #newstodayhry @newstodayhry