Haryana
Trending

मात्र 10 मिनट सनातन मंत्रों के जाप व ध्यान से समस्त विकार दूर होते हैं, साध्वी शक्ति पुरी।।

मात्र 10 मिनट सनातन मंत्रों के जाप व ध्यान से समस्त विकार दूर होते हैं, साध्वी शक्ति पुरी।।

गुरु शक्ति सेवार्थ ट्रस्ट रतिया द्वारा समस्त शहरवासियों के सहयोग से मेन बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कष्ट निवारण मंत्र जाप एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी जी के पंडाल में प्रविष्ठ होते ही श्रद्धालुओं ने चरणों में पुष्प अर्पित कर उनका भव्य स्वागत किया। रागी जत्थे ने श्री साध्वी जी के स्वागत में “जय गुरुदेव-3 मनाऊ मैं,अपने गुरू की सेवा करके भव सागर तर जाऊं मैं” भजन गाया। इस मौके पर साध्वी जी ने वैदिक मंत्रोच्चार का महत्व बताते हुए कहा कि शरीर और आत्मा को अलग-अलग नहीं माना जा सकता है। शरीर आत्मा का घर या वाहन है, और आत्मा शरीर को जीवित रखने और संचालित करने वाली शक्ति है। उन्होंने कहा कि गुरु द्वारा दिए गए मंत्र का 10 मिनट प्रतिदिन विधि पूर्वक जाप करके आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। जब अपने अंदर से आ रही आवाज को सुन लिया तो आपकी जीत अवश्य होगी। मात्र 10 मिनट सनातन मंत्रों के जाप व ध्यान से समस्त विकार दूर होते हैं। साध्वी शक्ति पुरी जी ने ‘सुमरीन करले मेरे मना तेरी बीती उमर है नाम बिना’,’कोई पीवे राम रस प्याला’, ‘काला-काला कहवे गुजरी…’ आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button