Haryana
Trending

अंबाला जिला की नारायणगढ़ विधानसभा में आए दिनों फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है।।

अंबाला जिला की नारायणगढ़ विधानसभा में आए दिनों फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- जिला की नारायणगढ़ विधानसभा में आए दिनों फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। नारायणगढ़ की मंडी में आज बदमाशों ने सरेआम हवाई फायर कर कानून की धज्जियां उड़ाई व आढ़ती के लिए धमकी जारी कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट चुकी है। अंबाला का नारायणगढ़ क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है। बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड का खौफनाक मंजर नारायणगढ़ अभी भुला नहीं है वो पहले ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस के गले की फांक बना है तो अब नारायणगढ़ मंडी में बदमाशों ने हवाई फायर किए और आढ़ती बुद्धिराजा के लिए धमकी जारी कर आसानी से फरार हो गए। बताया जा रहा है बदमाशों ने हवा में 3 फायर किए और बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button