Haryana
Trending
सिरसा में सेना ने गिराई पाकिस्तान की मिज़ाइल।।
सिरसा में सेना ने गिराई पाकिस्तान की मिज़ाइल।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- शुक्रवार की रात 12.15 पर सिरसा में हुआ बड़ा धमाका असल में पाकिस्तान की ‘फतेह 2’ मिज़ाइल का था जिसे दिल्ली को टारगेट करके छोड़ा गया था। लेकिन सेना ने उसे बीच रास्ते सिरसा के आसमान में ही ढेर कर दिया। इसका मलबा नजदीकी गांव खाजा खेड़ा के खैतों में पड़ा मिला है।। #newstodayhry @newstodayhry