सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं कक्षा का शानदार परिणाम आज घोषित हुआ।।
सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं कक्षा का शानदार परिणाम आज घोषित हुआ।


फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें गे्रटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत के साथ शानदार रहा। दसवीं बोर्ड में विद्यालय की छात्रा अभिलाषा त्यागी ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय को गौरावान्वित किया। इसके अलावा यशवर्धन दुजारी ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और पूर्णव सारस्वत ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं विषयवार वरीयता क्रम में कक्षा दसवीं में यशवर्धन दुजारी ने गणित में 100 प्रतिशत और अंग्रेज़ी में 99 प्रतिशत अंक,अभिलाषा त्यागी ने हिंदी में 98 प्रतिशत और विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। वहीं सामाजिक विज्ञान में अभिलाषा त्यागी, पूर्णव सारस्वतऔर परिधि लखोटिया ने 96त्न अंक प्राप्त किए। कंप्यूटर विज्ञान में अभिलाषा त्यागीऔर अन्विता गौरव सिंह ने 99त्न अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं बारहवीं का परीक्षा परिणाम लगातार तीसरे वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में विद्यालय के छात्र कुमार विजय ने 91 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही अनिकेत गर्ग ने 90त्न अंकों के साथ द्वितीय और आयुष गुप्ता ने 84.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विषयवार वरीयता क्रम में विज्ञान संकाय में अंग्रेज़ी में विनिका श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक,भौतिक विज्ञान में कुमार विजय ने 89 प्रतिशत अंक,रसायन विज्ञान में कुमार विजय और आयुष गुप्ता ने 89 प्रतिशत अंक,गणित में कुमार विजय ने 92 प्रतिशत अंक और फिजिकल एजुकेशन में कुमार विजय और मनस्वी गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय में विद्यालय की छात्राने शगुन जायसवाल 93 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
साथ ही तिस्या भुट्टनने 92 प्रतिशत अंक अंकों के साथ द्वितीय और नंदिनी बंसलने 91.5 प्रतिश अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं विषयवार वरीयता क्रम में वाणिज्य संकाय में अंग्रेज़ी में यथार्थ चौहान ने 97 प्रतिशत अंक,शगुन जायसवाल ने अकाउंट्स में 81 प्रतिशत अंक व अर्थशास्त्र मे ं98 प्रतिशत उच्चतम अंक हासिल किए। बिज़नेस स्टडीज़ में तिस्या भुट्टन ने 98 प्रतिशत अंक, फिजिकल एजुकेशन में नंदिनी बंसल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। द्यिार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता सिंह और श्रीमती कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय सहित सभी ने इन होनहार विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकगणों को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का सफलता का सफर अनवरत जारी है।। #newstodayhry @newstodayhry