Uncategorized
Trending
श्री हनुमान मंदिर बिजली घर में लगाया गया विशाल भंडारा।।
श्री हनुमान मंदिर बिजली घर में लगाया गया विशाल भंडारा


कालांवाली-(पवन शर्मा):- श्री हनुमान मंदिर में लगाया गया विशाल भंडारा, श्री हनुमान मंदिर बिजली घर में आज मंगलवार शाम 5:00 बजे से लेकर के रात के 9:00 तक हनुमान जी महाराज के चरणों में विशाल भंडारा लगाया गया पूरी हलवा सब्जी का प्रसाद बच्चों भक्तों और माता बहनों को बांटा गया आज के भंडारे में दूर-दूर से आकर के लोगों ने बालाजी महाराज का प्रसाद ग्रहण किया और अपना जीवन सफल बनाया याद रहे श्री हनुमान मंदिर बिजली घर में हर मानी हुई मनौती जब पूर्ण होती है तो बालाजी महाराज के चरणों में भंडारे लगाए जाते हैं जिसमें हजारों लोग आकर के प्रसाद ग्रहण करते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry